उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार 27 से


उदयपुर। जिला रसद कार्यालय, द्वितीय अंतर्गत 39 रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए सक्षम स्तर से अनुमोदन पश्चात् साक्षात्कार 27 जनवरी से आयोजित होंगे। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि 27 जनवरी को सुबह 10 बजे से झाडोल और फलासिया क्षेत्र की दुकानों के लिए साक्षात्कार होंगे। 28 जनवरी को खेरवाड़ा व नयागांव, 29 को गोगुन्दा व सायरा, 30 को कोटड़ा तथा 31 जनवरी को ऋषभदेव क्षेत्र के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार आवंटन सलाहकार समिति के सदस्य, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी तथा सहकारिता विभाग के जिला उप पंजीयक के समक्ष होंगे।

Next Story