सेक्टर 5 स्थित नारायण सेवा संस्थान के अंकुर कॉम्प्लेक्स में लगी आग

उदयपुर, । शहर के हिरण मगरी सेक्टर - 5 स्थित नारायण सेवा संस्थान के अंकुर कॉम्प्लेक्स के चतुर्थ तल पर मंगलवार मध्य रात्रि भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया इससे बड़ा हादसा टल गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि मंगलवार अर्द्धरात्रि लगभग 12.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। इस पर निगम के अशोकनगर व मादड़ी अग्निशमन केंद्र से 2 फायर वाहनों को मय टीम तुरन्त रवाना किया गया। मौके पर फायर टीम के पहुंचने पर मेजर फायर कॉल होने से टीम द्वारा फायर कंट्रोल रूम को सूचना प्रेषित पश्चात निगम के अन्य पांचों अग्निशमन केंद्रों से लगातार कुल 11 फायर वाहनों व नारायण सेवा संस्थान के अग्निशमन वाहनों सहित मौके पर उपयोग किया जाकर लगभग कुल 28-30 ट्रीप पानी डालकर फायर टेण्डर से आग पर काबू पाया गया। बड़ी अग्नि दुर्घटना होने एवं बिल्डिंग की हाईट को देखते हुए मादड़ी अग्निशमन केंद्र से एरियल हाईड्रोलिक प्लेटफार्म लेडर-60 मीटर (ब्रोन्टो स्काई लिफ्ट) द्वारा मौके पर बचाव व फायर फाईटिंग कार्य किया गया। अग्निशमन विभाग उदयपुर की सुझ-बुझ से बड़ी अग्नि दुर्घटना होने से पूर्व समय रहते अग्निशमन टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्नि दुर्घटना से किसी भी तरह से कोई जनहानि नहीं हुई। अग्नि दुर्घटना स्थल पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री चौधरी सहित अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा, सहायक अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा एवं समस्त फायर टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन टीम की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने एवं आस-पास की अन्य प्रतिष्ठानों में आग को फैलने से रोकते हुए जानमाल की सुरक्षा एवं जनहानि होने से बचाया गया।

Tags

Next Story