सफल व्यवसाय के लिए ‘काइज़ेन’ के पाँच सिद्धांत आवश्यक : सीए शानू लोढ़ा

सफल व्यवसाय के लिए ‘काइज़ेन’ के पाँच सिद्धांत आवश्यक : सीए शानू लोढ़ा
X

उदयपुर, । कैट विमेन विंग उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की डीन डॉ. मीरा माथुर एवं आई आई एम एडमिनिस्ट्रेशन की सीए शानू लोढ़ा की गरिमामयी अध्यक्षता में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कैट वुमेन विंग उदयपुर की अध्यक्षा एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए संगठन की एक वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अंतर्गत कैट विमेन विंग उदयपुर की स्थापना एक वर्ष पूर्व की गई थी और आज मात्र एक वर्ष में 400 से अधिक बिजनेस वूमेन इससे जुड़ चुकी हैं। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं कैट के माध्यम से अपने व्यवसाय में निरंतर प्रगति कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कैट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "भारतीय सामान - हमारा स्वाभिमान" अभियान को घर-घर तक पहुँचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।

मीटिंग के दौरान नई दिल्ली के भारत मंडपम में 1 से 4 मई तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले की विस्तृत जानकारी साझा की गई। यह मेला कैट के नेशनल प्रेसिडेंट बी.सी. भरतिया तथा मुख्य सचिव एवं सांसद (चांदनी चौक) प्रवीन खंडेलवाल के नेतृत्व एवं सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि यह मेला स्वदेशी व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस जानकारी से सभी महिला सदस्य अत्यंत उत्साहित दिखाई दीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मीरा माथुर ने कैट विमेन विंग उदयपुर की गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त एवं प्रेरणादायक मंच बताया।

इस अवसर पर कैट विमेन विंग सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि मुख्य वक्ता सीए शानू लोढ़ा द्वारा लीडरशिप स्किल्स विषय पर एक प्रभावशाली सत्र लिया गया। उन्होंने एक रोचक गेम के माध्यम से "काईजेन" के पाँच सिद्धांत जिसमें लोगों की भागीदारी, छोटे-छोटे निरंतर सुधार, प्रक्रिया आधारित कार्य, मानकीकरण व अपव्यय उन्मूलन को सरल उदाहरणों सहित समझाया तथा बताया कि इन सिद्धांतों को व्यवसाय में अपनाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है, जैसे खाद्य उत्पादों में एक्सपायरी डेट का ध्यान रखना एवं कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देना।

उन्होंने यह भी बताया कि काइज़ेन एक ऐसा शब्द है जो निरंतर सुधार को संदर्भित करता है। काइज़ेन की परिभाषा दो जापानी शब्दों से मिलकर बनी है काई जिसका अर्थ है परिवर्तन और ज़ेन जिसका अर्थ है अच्छा । इस जापानी दर्शन को सर्वप्रथम 1980 के दशक में टोयोटा द्वारा प्रस्तुत किया गया था और तब से इसे विश्वभर की हजारों कंपनियों ने अपनाया है।

कैट की कार्यकारी कोषाध्यक्ष चयनिका गलुंडिया ने बताया कि मीटिंग में पाँच लकी विनर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही कैट सदस्यों द्वारा सर्दी के लड्डू, सर्दी की खुराक, घानी का तेल, होम क्लिनिंग प्रोडक्ट्स, रसोई सामग्री के अनेक स्टॉल लगाए गए, जहाँ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की। कार्यक्रम का समापन डॉ. सोनू जैन एवं डिजिटल डायरेक्टर साक्षी भट्ट के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

Next Story