उदयपुर के इतिहास में पहली बार एक साथ 215 महिला श्राविकाओं का होगा सम्मान

उदयपुर, । सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से 26 सितम्बर को 215 महिला तपस्विनियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में उदयपुर के इतिहास में पहली बार केवल महिला तपस्विनियों का सम्मान समारोह सेक्टर 4 स्थित स्थानक भवन में आयोजित होगा। कर्म निर्जरा का उत्कृष्ट उपक्रम है तप और उस तप की अनुमोदनार्थ महिलाओं के लिए अपने आप में होने वाले इस अनूठे आयोजन में दक्षिण चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. संयमलता (ठाणा-4) का सान्निध्य प्राप्त होगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋतु मारू एवं महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने संयुक्त रूप से बताया कि होने वाले समारोह में 37 उपवास, 36 उपवास, मासखमण, 16 उपवास, 11 उपवास, 10 उपवास व 8 उपवास करने वाली महिला श्राविकाओं को सम्मानित किया जाएगा साथ ही ऐसी महिला श्राविकाएं जिन्होने पंच परमेष्ठ तप, वर्धमान तप, चाकेश्वरी तप, चत्रवर्ती तप की साधना की है उन्हे भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिसमें डॉ. शशि चित्तौड़ा, डॉ. ममता जैन, लक्ष्मी कोठारी, आशा अदा कोठारी को संयोजकीय दायित्व दिया गया है। जो अपने-अपने कार्यो को मूर्तरूप देने में जुटी हुई है।

Next Story