जिला विधिक चेतना समितियों का गठन
उदयपुर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार विभिन्न जिलों में जिला विधिक चेतना समितियों का गठन किया गया है। ये सभी समितियां राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विनियम, 1999 के विनियम 50, 51 एवं 52 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगी। प्राधिकरण के सदस्य सचिव ने बताया कि इस आदेश के अनुसार उदयपुर जिले के लिए गठित कमेटी में जिला एवं सेशन न्यायाधीश पदेन अध्यक्ष होंगे। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पदेन सचिव व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, जिला समाज कल्याण अधिकारी व जनसंपर्क अधिकारी पदेन सदस्य होंगे। इसी प्रकार नामित सदस्यों में अनुसूचित जनजाति सदस्य डॉ. सतीश मीणा, अनुसूचित जाति सदस्य रामलाल मेघवाल, महिला सदस्य श्रीमती रीतु मेहता तथा अशोक यादव, नारायणलाल जाट व सरोज पाटीदार सदस्य होंगे।
Next Story