विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का किया निशुल्क वितरण

X
By - vijay |15 March 2025 6:13 PM IST
उदयपुर,। श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल राज ने बताया कि बोर्ड द्वारा प्रजापति समाज भवन सेवाश्रम में उदयपुर में माटी कला कामगारों के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिले से लॉटरी द्वारा चयनित व 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त 20 माटीकला कामगारों को मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, सचिव कैलाश प्रजापति, जगदीश प्रजापति, गोपाल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
Next Story
