सीमेंट डीलर एसोसिएशन का गणगौर उत्सव सम्पन्न

सीमेंट डीलर एसोसिएशन का गणगौर उत्सव सम्पन्न
X

उदयपुर। उदयपुर सीमेंट डीलर एसोसिएशन की महिला विंग ने पारम्परिक तरीक़े से गजबण गार्डन में गणगौर उत्सव मनाया। कार्यक्रम का संचालन कल्पना बापना एवं शिल्पा लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम में गणगौर की थीम पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किए। कार्यक्रम में रीना लोढ़ा, अंजना मलारा, शांति राठौड़, मधु सामर, अनिता गांधी, किरण शर्मा आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम मैं पारितोषिक वितरण अध्यक्ष मनीष बापना एवं सचिव मनोज लोढ़ा ने किया।

Tags

Next Story