महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी युवतियों व बालिकाओं का होगा सम्मान

उदयपुर । बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप केन्द्र, जिला महिला सहायता समिति की त्रैमासिक बैठक गुरुवार को आयोजन एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन ने योजना के तहत करवाये गये कार्यों की समीक्षा की और बालिकाओं को सशक्त करने एवं अन्य बालिकाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले की संघर्षो से आगे आकर खुद का जीवन बेहतर करने वाली लड़कियों एवं बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी ने जिले के लिंगानुपात पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 का उदयपुर जिले का 940 लिंगानुपात है। साथ ही जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के सहयोग से 10 वीं एवं 12वीं कक्षा में मेरिट में श्रेष्ठ 10-10 बालिकाओं को 5000 रूप्ये चैक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करना, ब्लॉक स्तर नारी चैपल कार्यक्रम का आयोजन के साथ-साथ विभिन्न प्रचारात्मक कार्य किये जायेगें।

Next Story