गोगुंदा विधायक ने राष्ट्रीय लेक्रोज विजेताओं का किया स्वागत

उदयपुर, । गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पंचायत समिति गोगुंदा में राष्ट्रीय फेडरेशन कप लेक्रोज विजेता राजस्थान में सम्मिलित जनजातीय क्षेत्र के खिलाड़ियों का प्रशिक्षक सहित अभिनंदन किया। जिनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता मीणा, डाली गमेती, मीरा दौजा, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल, हेमलता डांगी, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, यशिष्ठा बत्रा, मुकन गुर्जर, प्रीता कंवर राठौड़, हर्षित वैष्णव, नीरज मीणा, नीमा गमेती, चंदा गमेती आदि सहित प्रशिक्षक नीरज बत्रा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, पुष्कर तेली, प्रताप सिंह राठौड़, दिपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, खुबी लाल पालीवाल, प्रतिभा नागदा, खुबी लाल सिंघवी, लक्ष्मण सिंह झाला, दयालाल चौधरी, सुंदरबाई सहित भाजपा बड़गांव, भुवाणा, झामेश्वर मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ जन, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रेरणा नोसालिया सहित अधिकारीगण व ग्रामवासी उपस्थित थे।
