राज्यपाल बागड़े 11 से उदयपुर प्रवास पर

By - vijay |8 Oct 2025 11:10 PM IST
उदयपुर, । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े 11 अक्टूबर से उदयपुर के प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बागड़े 11 अक्टूबर शनिवार को सायं 6ः30 बजे वायुयान डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस उदयपुर आएंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 12 अक्टूबर को 10ः00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10.25 बजे डबोक स्थित जनार्दनराय नागर डीम्ड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विद्यालय पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। बागड़े 11ः35 बजे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पहुंचकर अधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके पश्चात् सर्किट हाउस आएंगे। राज्यपाल बागड़े सांय 6ः20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 6ः55 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
Next Story
