राज्यपाल बागडे 28 को उदयपुर आकर महाराष्ट्र जाएंगे

X
By - vijay |26 Dec 2025 7:10 PM IST
उदयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे 28 दिसंबर को अपरान्ह 12ः35 बजे राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा चित्तोडगढ़ से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक आएंगे। आगमन पश्चात् तत्काल ही राजकीय वायुयान द्वारा औरंगाबाद (छत्रपति शंभाजी नगर) हेतु प्रस्थान करेंगे।
Next Story
