राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे विवाह समारोह में

राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे विवाह समारोह में
X

उदयपुर । राजस्थान के राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े शनिवार शाम उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की बेटियों के विवाह समारोह में शामिल हुए। दक्षिण विस्तार योजना स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित विवाह समारोह में जनप्रतिनिधियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विवाह समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा भी पहुंचे और नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी वर-वधु को शुभकामनाएं दीं।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी समारोह में पहुंचीं। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक महामहिम गुलाबचंद कटारिया ने भी वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह में सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी गजपाल सिंह राठौड़, भंवर सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल हुए।

Next Story