राज्यपाल बागड़े 7 को उदयपुर में

X
By - vijay |5 Jan 2026 5:50 PM IST
उदयपुर, । राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 7 जनवरी को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बागड़े 7 जनवरी को सुबह 11.15 बजे राजकीय विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय पहुंच कर दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात् 2.30 बजे सड़क मार्ग द्वारा बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि विश्राम बांसवाड़ा सर्किट हाउस में रहेगा। अगले दिन बागड़े सुबह 9.25 बजे ग्राम पंचायत कतियोर के राजकीय उमावि माहीडेम परिसर में ग्रामीणों से संवाद करेंगे। 10.35 बजे गोविन्द गुरू जनजाति विश्वविद्यालय पहुंच कर दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात् बांसवाड़ा कॉलेज ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंच कर राजकीय हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Tags
Next Story
