उदयपुर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई स्नातक स्तर समान पात्रता परीक्षा
उदयपुर, 27 सितंबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) उदयपुर में शुक्रवार को आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा माकूल प्रबंध किए गए थे। शहर में परीक्षा हेतु 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां दोनों पारियों को मिलाकर 53 हजार 518 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, दोनों पारियों में कुल 49 हजार 305 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
एडीएम ने बताया कि पहली पारी प्रातः 9 से 12 में कुल पंजीकृत 26 हजार 759 अभ्यर्थियों के मुकाबले 24 हजार 547 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 212 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, इस प्रकार पहली पारी में कुल 91.73 फीसदी उपस्थिति रही। इसी क्रम में दूसरी पारी सांय 3 से 6 बजे में 26 हजार 759 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 24 हजार 758 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 2 हजार 1 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दूसरी पारी में कुल 92.52 फ़ीसदी उपस्थिति रही।
आज भी दो पारियों में परीक्षा
एडीएम राठौड़ ने बताया कि शहर में समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) शनिवार को भी दो पारियों क्रमशः प्रातः 9 से 12 एवं सांय 3 से 6 बजे आयोजित होगी। इस हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम प्रकार की व्यवस्थाओं के माकूल इंतजाम किए गए हैं।