हिंदू नव वर्ष पर शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत

उदयपुर,। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर द्वारा आयोजित भारतीय हिन्दू नव वर्ष और राजस्थान दिवस का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर के न्याय मित्र के के गुप्ता थे, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से समारोह को और भी गरिमामय बनाया और उदयपुर स्वच्छता के न्याय मित्र होने के नाते उन्होंने स्वच्छता के विषय पर संबोधित किया। इस अवसर पर मेवाड़ जनशक्ति दल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा सिंधी समाज की चेटीचंड, झूलेलाल जन्मोत्सव के शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया, जिसमें भगवान झूलेलाल जी की आरती की गई और पूरा सिंधी समाज ने आदर भाव दिखाया। इसके अलावा, सर्व हिंदू समाज सनातन शोभायात्रा का संगठन के संरक्षक अतुल शर्मा व संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसमें उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने श्रीराम के जयकारों से उद्घोष किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान गजपाल सिंह राठौड़, भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्रीमान पुष्कर तेली, महापौर पारस सिंघवी ने भी शिरकत की और समस्त सनातन प्रेमियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र पालीवाल ने भी जय श्री राम का नारे लगाए और समस्त शोभायात्रा में पधारे हुए महानुभावों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों का स्वागत मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया, साथी संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल द्वारा शोभायात्रा में फ्रूटी वितरण करवाई गई जबकि मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक श्री कपिल पालीवाल ने शोभायात्रा में पधारे हुए सभी महानुभावों का आदर एवं सम्मान के साथ में स्वागत सत्कार किया। संभाग अध्यक्ष हेमंत जोशी, संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने सभी का आदर सत्कार किया। पतंजलि मेगा स्टोर निदेशक एवं मेवाड़ जनशक्ति दल के संरक्षक श्री अरुण कोठारी ने पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान किया साथ ही किशन सोनवाल ( वंदे मातरम ) जूडो कराटे अकादमी के बच्चों ने मंच पर करतब दिखाकर आयोजन की शोभा बढ़ाई भव्य स्वागत समारोह आयोजन में बद्रीलाल खारोल, प्रदीप शर्मा, हरीश भट्ट, भुवनेश्वर श्रीमाली, पंकज शर्मा, रूद्रेश दवे,आशीष शर्मा, परमवीर सिंह राव, सी.पी. जोशी,रमेश उपस्थित थे