दिवेर युद्ध के महानायक : महाराणा प्रताप

उदयपुर । राजकीय महाविद्यालय बड़गांव शोभागपुरा एवं प्रताप गौरव केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा प्रताप दिवेर विजय स्मृति महोत्सव के उपलक्ष में व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता एमजी कॉलेज की प्रोफेसर सरोज कुमार ने महाराणा प्रताप की अद्वितीय सैन्य रणनीतियों और उनके साहस की गौरव गाथा बताई। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त थे। उनकी गाथाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं। महाराणा प्रताप ने अपने देश के लिए जो साहस दिखाया, वह आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने महाराणा की युद्ध नीतियों और उनकी निर्भीकता की सराहना की, जो उन्हें एक महान योद्धा बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण एव महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Story