योग दिवस पर हुआ गुरुकुल दीक्षा कार्यक्रम

X
राजेन्द्र खटीक शाहपुरा शाहपुरा!अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21-6-25 के दिन गुरुकुल दीक्षा कार्यक्रम किया गया।राम स्नेही सम्प्रदाय के आचार्य श्री राम दयाल जी महाराज के द्वारा गुरुकुल आश्रम के 25छात्रो को दीक्षा दी गई।गुरुकुल व्यवस्था जिसमे यही खाना पीना रहना व पढना।ये सभी ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तपके के छात्र है ।ये कक्षा 6से 11वी तक के छात्र है जो यही श्री राम स्नेही व.उ.संस्कृत विध्यालय मे अध्ययन करेगे।सारी व्यवस्था रामनिवास धाम ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क है।श्री रामस्नेही व.उ.सस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य परमेश्वर सुथार ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर क ई रामस्नेही विद्यालय के जयशंकर पाराशर दीपक सेन सागर चावला व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
Next Story