उदयपुर में हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन 7 जनवरी को

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी सात जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस अधिवेशन में देश के 15 राज्यों से करीब 250 ब्यूटी आर्टिस्ट एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन के पहले सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। फैशन शो में देशभर की लगभग 15 मॉडल ब्यूटी और क्रिएटिव हेयर स्टाइल का प्रदर्शन करेंगी। इन मॉडलों को तैयार करने वाले देश के नामी हेयर विशेषज्ञ भी उदयपुर पहुंचेंगे, जिन्हें विभिन्न बड़े मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में फेडरेशन द्वारा तय किए गए 13 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। इनमें सभी राज्यों में केश कला बोर्ड का गठन, बोर्ड के लिए समुचित बजट जारी करना, बोर्ड का कार्यकाल चार वर्ष करने तथा अध्यक्ष पद पर इसी पेशे से जुड़े व्यक्ति की नियुक्ति की मांग प्रमुख है।
इसके अलावा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, शिक्षा, केमिकल युक्त कॉस्मेटिक से बचाव के लिए जागरूकता, इस पेशे से जुड़े लोगों को पद्म श्री सम्मान देने, ब्यूटी आर्टिस्टों के लिए पेंशन व स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था, बिजनेस डेवलपमेंट और एकजुटता जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
चर्चा के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो इन सभी मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेगी।
