कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए बाल दान बना उम्मीद की किरण, पूजा वैष्णव ने पेश की मिसा

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Dec 2025 12:08 PM IST
उदयपुर। कैंसर पीड़ितों के लिए उदयपुर में एक सराहनीय और मानवीय पहल लगातार आगे बढ़ रही है। उदयपुर के हीरा सैलून द्वारा कैंसर मरीजों के लिए चलाई जा रही हेयर डोनेशन मुहिम से प्रेरित होकर शहर की पूजा वैष्णव ने संवेदनशीलता और सेवा भाव की मिसाल पेश की। भंवर सेन और विक्की सेन ने बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान महिलाओं के बाल झड़ना उनके लिए बड़ा मानसिक और भावनात्मक आघात होता है। इसी दर्द को समझते हुए पूजा वैष्णव ने अपने 15 इंच लंबे बाल कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए दान किए। इस पहल का असर अब समाज में साफ दिखाई देने लगा है। पूजा वैष्णव के इस कदम से प्रेरित होकर अन्य लोग भी बाल दान के लिए आगे आ रहे हैं। यह मुहिम कैंसर मरीजों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लाने और उन्हें नई उम्मीद देने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।
Tags
Next Story
