धरोहर कार्यक्रम की केवल ऑनलाइन बुकिंग

उदयपुर। बागोर की हवेली में प्रतिदिन संचालित धरोहर कार्यक्रम के अब ऑनलाइन टिकट ही मिलेंगे। धरोहर के संचालकों ने बताया कि ऑफलाइन टिकट की बिक्री 7 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। इस दिन तक कार्यक्रम को देखने के इच्छुक कलाप्रेमियों को आवश्यक रूप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी होगी। आगामी 7 जनवरी 2026 के बाद अग्रिम सूचना दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग धरोहरफॉकडांस डॉट ओआरजी पर जाकर करा सकते है।

Tags

Next Story