राज्यपाल ने राजीविका वन धन केंद्र की स्टॉल का क‍िया अवलोकन

राज्यपाल ने राजीविका वन धन केंद्र की स्टॉल का क‍िया अवलोकन
X

उदयपुर, । राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कोटड़ा स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परिसर में आयोजित लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान राजीविका वन धन केंद्र की स्टॉल का अवलोकन किया। स्टॉल पर सफेद मूसली पाउडर, हर्बल साबुन, ग़ुलाल, मसाला, आवला केन्डी, चप्पल, धावड़ी गौंद, शहद, मक्का गैहू दलिया, दाल आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया था। राज्यपाल ने राजीविका महिला समूहों से जुडी महिलाओं राजीविका दीदीयों के कार्य की प्रशंसा की और स्वरोजगार के उनके प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी, टीएडी अतिरिक्त मुख्य सचिव कुंजी लाल मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला सीईओ रीया डाबी व कोटड़ा प्रधान सुगना देवी उपस्थित रहे।

लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल ने राजीविका स्वयं सहायता समूहों को आवंटित ऋण प्रदान कर प्रोत्साहित किया। राजीविका स्वयं सहायता समूहों की आजीविका संवर्धन हेतु पीएनबी बैंक से क्रेडिट लिंकेज करा 25 समूहों को राशि 1 करोड़ 50 लाख रूपये तथा एसबीआई बैंक से 03 समूहों को 18 लाख रूपये ऋण प्रदान किए गए। साथ ही रिवोल्विंग फंड तथा कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड के रूप में 80 स्वयं सहायता समूहों को 54 लाख रूपए की राशि हस्तानातंरित की गई। इस प्रकार आयोजन में कुल राशि 2 करोड़ 22 लाख रूपये का वित्तीय समावेश किया गयास राजीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने महिला स्वावलंबन, स्वरोजगार, और जनजातीय विकास की दिशा में इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।

Tags

Next Story