आईसीआईसीआई आरसेटी की समीक्षा बैठक

उदयपुर, । आईसीआईसीआई आरसेटी, उदयपुर की वित्तीय वर्ष 2024-25, की तृतीय एवं चतुर्थ समीक्षा बैठक जिला कलक्टर के निर्देशन एवं एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में आईसीआईसीआई आरसेटी संयुक्त निदेशक अमर दीक्षित ने विगत छह महीनों में संपन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वर्ष में संस्थान ने उदयपुर जिले से 2712 युवाओं को प्रशिक्षित किया है जिनमें 71 प्रतिशत कार्यरत हैं। कुल प्रषिक्षणार्थियों में 81 प्रतिशत संख्या महिलाओं की रही है।
एडीएम प्रषासन श्री राठौड़ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान आरसेटी के माध्यम से हुई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को प्रषिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने, प्रषिक्षण पश्चात उन्हें स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने के भी निर्देष दिए। उपस्थित सदस्यों ने आरसेटी कार्यक्रम को और उपयोगी बनाने के लिए सुझाव दिए। बैठक में आईसीआईसीआई बैंक के प्रह्लाद सिंह राणावत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश जैन, नाबार्ड से नीरज यादव, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सुधीर वर्मा, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय से डॉ आर एस राठौड राजीविका से शुभम् सोनी एवं चंद्रप्रकाश चौहान, अल्पसंख्यक विभाग से खुशबू शर्मा, शिक्षा विभाग से डॉ राजीव बैराठी, आरसेटी से वैभव गुप्ता एवं लोकेश मेहरा आदि उपस्थित रहे।