रहस्य या चमत्कार?: ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान, जलकर भस्म हो गया शृंगार

ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान, जलकर भस्म हो गया शृंगार
X

उदयपुर के ईडाणा माता मंदिर में मंगलवार सुबह एक बार फिर चमत्कार देखने को मिला। मंदिर परिसर में अचानक अग्नि प्रज्ज्वलित हुई और देखते ही देखते माता का शृंगार और चुनरी जलकर भस्म हो गई। इस अद्भुत दृश्य को देखकर वहां मौजूद भक्त अभिभूत हो गए और 'जय ईडाणा माता' के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। हर बार की तरह इस बार भी माता की मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची, जबकि पूरा शृंगार अग्नि में विलीन हो गया।




राजस्थान के उदयपुर से करीब 60 किमी दूर स्थित ईडाणा माता मंदिर को ‘मेवल की महारानी’ के रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर खुली जगह पर स्थित है, क्योंकि अग्नि स्नान की वजह से यहां कभी छत नहीं बनाई गई। मान्यता है कि जब माता पर अधिक भार पड़ता है, तो वे स्वयं ज्वालादेवी का रूप धारण कर अग्नि में प्रकट होती हैं। इस दौरान उठने वाली लपटें कभी-कभी 10 से 20 फीट तक पहुंच जाती हैं, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मूर्ति को कोई नुकसान नहीं होता।

विज्ञान आज तक इस अग्नि स्नान के पीछे की सच्चाई को पूरी तरह समझ नहीं पाया है। यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि एक ऐसा स्थान भी है, जहां बार-बार घटने वाली इस घटना ने भक्तों और वैज्ञानिकों दोनों को अचंभित कर रखा है।

Tags

Next Story