उदयपुर में कार से 80 लाख रुपए मूल्य का अवैध डोडा चूरा बरामद

X
By - vijay |7 Jan 2026 7:31 PM IST
उदयपुर | राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आई एक कार से अवैध परिवहन किया जा रहा 80 लाख रूपये मूल्य का डोडा चूरा बरामद किया।
पुलिस उपाधीक्षक गोपालसिंह चंदेल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर गोगुन्दा थाना प्रभारी श्यामसिंह चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झाडोली कट के समीप बुधवार तडके की गयी नाकाबंदी के दौरान आई एक क्रेटा को रूकवाने का प्रयास किया लेकिन चालक गाडी को लेकर फरार हो गया और आगे सडके के किनारे खडी कर जंगल में फरार हो गये।
पुलिस ने बताया कि गाडी तलाशी ली जिसमें से अलग अलग प्लास्टिक के बोरो में 361 किलो डोडा चुरा पाया गया। पुलिस के अनुसार बरामद डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 80 लाख रूपये है। पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story
