तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था में व्यापारी आगामी 10 वर्षों के हिसाब से करे प्लानिंग : डॉ कोठारी

उदयपुर, । व्यवसायी एवं राष्ट्रीय संस्था कैट वुमेन विंग उदयपुर ने अपना पहला फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया। कैट वुमेन विंग की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले स्थापना दिवस के अवसर पर एक , गरिमामयी एवं प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ एंकर मीनल जैन द्वारा किया गया। इसके पश्चात डॉ. गुनित मोंगा द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से "सर्वे भवन्तु सुखिनः:" की मंगल भावना के साथ देश एवं समाज के कल्याण की कामना की गई। गलुंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में डॉ. दक्षिता गैगर द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण वंदना ने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता टाइम्स की डायरेक्टर डॉ अंशु कोठारी ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कहा कि आने वाले 10 वर्षों में बाजार में टिके रहने के लिए व्यापारियों को कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। आज का उपभोक्ता सुविधा-प्रधान है और तकनीक दिन-प्रतिदिन तेज़ी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में लोकल फॉर वोकल, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना तथा डिजिटल और एआई तकनीक का अधिकतम उपयोग करना समय की आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. चेतना भाटी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण आज समाज में देखने को मिल रहा है। महिला घर-परिवार से लेकर समाज, व्यापार, उद्योग और अंतरिक्ष तक हर क्षेत्र में अपनी क्षमता सिद्ध कर रही है। यदि पुरुष शक्ति के साथ महिला शक्ति जुड़े, तो एक पूर्णत: सफल युग का निर्माण संभव है।
मुख्य अतिथि यू सी सी आई अध्यक्ष एवं कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनीष गलूंडिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि कैट वुमेन विंग उदयपुर ने मात्र एक वर्ष में जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वे सराहनीय हैं। एक वर्ष में 400 से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ना और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाना अपने आप में एक बड़ी सफलता है। विशिष्ट अतिथि अलका शर्मा डायरेक्टर रॉकवुड स्कूल, कैट उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा एवं सचिव महेंद्र तलेसरा का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कैट वुमेन विंग की सचिव डॉ. सोनू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में कैट की यूथ टीम चयनीका गलुंडिया, रुचि चोरडिय़ा, वीनू बोर्डिया, प्रिया गलुंडिया एवं अंकिता माधवनी द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं श्रद्धा गट्टाणी की मधुर गीत प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का सुचारु एवं प्रभावशाली संचालन कैट युथ विंग टीम द्वारा किया गया, जिसमें चयनीका गलुंडिया, रुचि चोरडिय़ा, मारिया कोटावाला एवं प्रिया गलुंडिया का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कैट व्यापार, सहयोग, मार्गदर्शन और अवसरों का एक सशक्त मंच है, जिससे जुडक़र व्यापारी, उद्यमी और महिलाएँ अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में कैट वुमेन विंग उदयपुर की ओर से सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
