मेवाड़ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तोहीद ने बेंच प्रेस में गोल्ड, डेडलिफ्ट में सिल्वर; फिरोज़ ने डेडलिफ्ट में जीता गोल्ड

उदयपुर। मेवाड़/वाघर लेवल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इस वर्ष स्थानीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। तोहीद ने बेंच प्रेस श्रेणी में शानदार लिफ्ट करते हुए गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही डेडलिफ्ट में भी उन्होंने मजबूत प्रयास करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वहीं फिरोज़ ने डेडलिफ्ट इवेंट में जबरदस्त ताकत दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसकी दर्शकों और खेल प्रेमियों ने खूब सराहना की। दोनों खिलाड़ियों की तैयारी Hulk Fitness, भीलवाड़ा में की गई, जहाँ उन्हें स्ट्रेंथ, तकनीक और फॉर्म पर विशेष ट्रेनिंग दी गई। खिलाड़ियों के कोच शाहरुख हुसैन अंसारी ने बताया कि तोहीद और फिरोज़ ने प्रतियोगिता से पहले लगातार कड़ी मेहनत की, और उनकी यह सफलता उनके अनुशासन और मेहनत का नतीजा है। प्रतियोगिता का आयोजन मेवाड़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
