उदयपुर गैंगरेप केस में तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

उदयपुर गैंगरेप केस में तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
X



उदयपुर में चलती कार में प्राइवेट आईटी कंपनी की मैनेजर के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुखेर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया। गुरुवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ करेगी, जिससे मामले से जुड़े कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार रात करीब बारह बजे गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि 20 दिसंबर की रात एक होटल में पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी के बाद आरोपियों ने पीड़िता को करीब तीन घंटे तक कार में इधर उधर घुमाया और इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार मेडिकल जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवती के शरीर पर जो चोटों के निशान मिले हैं, वे गैंगरेप के दौरान हुए हैं। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी वर्मा के नेतृत्व में की जा रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता एक निजी आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 20 दिसंबर को कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा स्थित एक होटल में रखी गई थी। युवती रात करीब नौ बजे पार्टी में पहुंची थी। पार्टी देर रात तक चली और इस दौरान शराब का सेवन किया गया।



युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे घर छोड़ने की बात कही गई। आरोप है कि पार्टी में मौजूद अन्य मेहमानों को धीरे धीरे भेज दिया गया और अंत में युवती अकेली रह गई। रात करीब एक पैंतालीस बजे उसे उसकी ही कार में बैठाया गया। कार में कंपनी का सीईओ, एक महिला एग्जीक्यूटिव और उसका पति मौजूद थे।

पीड़िता के अनुसार रास्ते में उसे कोई नशीला पदार्थ पिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में चली गई। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story