उदयपुर में मातु क्लब ने मानव सेवा संस्थान में किया सेवा कार्य, 200 से अधिक लोगों को भोजन कराया

उदयपुर,। मातु क्लब उदयपुर की ओर से शनिवार को मानव सेवा संस्थान में सेवा कार्य किया गया। क्लब की आशा कोठारी ने बताया कि कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में मानव सेवा संस्थान में 200 से अधिक लोगों को भोजन, फल, मिठाई आदि खिलाई गई। मातु क्लब की महिलाओं ने तन, मन व धन से सहयोग कर अपने हाथों से भोजन कराया।
क्लब की अध्यक्षा आभा झंवर ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग की सेवा करना ही मातुश्री क्लब का प्रमुख उद्देश्य है और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग और समर्पण की सराहना की। सेवा कार्यक्रम के दौरान संस्थान में सकारात्मक एवं आत्मीय वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा आभा झंवर, आशा कोठारी, मंजू भण्डारी, रेखा गोलछा, पुष्पा सिंयाल, अम्बिका पारीख, ललित बिड़ला, निशा जैन व नीरू मिश्रा आदि सदस्याएं मौजूद रही।
