जैन धर्मशाला एवं हॉस्टल भवन की नींव का मुर्हुत किया

उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में स्वरूप सागर रोड स्थित शिक्षा भवन जैन क्लब की जमीन पर साध्वी विश्वप्रभा श्रीजी, पुष्पलता श्रीजी की निश्रा में नींव मुहूर्त किया गया। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि इस जमीन पर धर्मशाला एवं हॉस्टल, समाज हित में होने कार्य के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। सोमवार सुबह 9.15 बजे साध्वी संघ की निश्रा में स्नात्र पूजा पढ़ाकर विधिवत शिला रख कर शुभ मूर्हुत पर नींव भरी गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भोपाल सिंह परमार, कोषाध्यक्ष राजेश जावरिया, राजू पंजाबी, संजय पंजाबी, विनोद माण्डोत, चन्द्र सिंह सुराणा, राजेन्द्र जवेरिया, सतीश कच्छारा, चतर सिंह पामेचा, खुबीलाल, श्रीकांत, महेश मेहता आदि मौजूद रहे।

Next Story