34वें निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ

34वें निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
X

उदयपुर। पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 34वें निःशुल्क पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ.राजीव भट्ट ने भगवान धन्वन्तरि की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर आयुर्वेद के लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शिविर प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने शिविर के बारे में जानकारी दी। डॉ. औदिच्य ने बताया कि बैंगलोर से आए आयुर्वेद चिकित्सकों ने आदर्श आयुर्वेद औषधालय की गतिविधियों, आउटडोर, पंचकर्म, रिकॉर्ड कीपिंग एवं योग कक्ष आदि का अवलोकन किया और अभिभूत हुए। उन्होंने कहा की हम भी इस प्रकार का औषधालय बनाने का प्रयास करेंगे ।

चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ ज्योति सिंह देवल, डॉ संजय माहेश्वरी, डॉ नितिन सेजु, कम्पाउण्डर लक्ष्मी लाल अहारी, नर्स इंदिरा डामोर, कम्पाउण्डर कंचन कुमार डामोर, हेमंत पालीवाल, अंजना बारोट, रुक्मणि गायरी, भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, निर्भय सिंह भाटी सेवाएं दे रहे है ।

Next Story