38वी जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

38वी जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

उदयपुर। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान के आदेश आदेशानुसार 38 में जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ राउमावि नाई, गिर्वा, उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के मुख्य आथित्य में हुआ। संस्था प्रधान नीलिमा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ प्रतियोगिता की जानकारी दी। विधायक ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह अवसर आपसी सौहार्द का प्रतीक है जिसमें शिक्षक एक स्थान पर एकत्र होते हैं व अपनी-अपनी रुचि के गतिविधियों में भाग लेते हैं।

वॉलीबॉल के प्रथम मैच में विधायक महोदय ने सर्विस करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ एकल गायन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बद्रीलाल चौधरी भी उपस्थित थे।

स्थानीय विद्यालय से शारीरिक शिक्षक लीलाधर नागदा व समस्त स्टाफ द्वारा रजिस्ट्रेशन व्यवस्था व खेल व्यवस्था सुचारु रूप से की गई जिसकी विधायक महोदय ने सराहना की। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से दीपक भाणावत व युगल किशोर शर्मा द्वारा प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दो दिवसीय टूर्नामेन्ट में पुरुष वर्ग में एथलेटिक्स (100मी, 200मी, 400मी,×100 मी रिले, लम्बी कूद, उची कूद, गोला फेंक (16 पौंड) फुटबाल, कब्बडी, सांस्कृतिक सुगम संगीत, समुहगान, एकाभिनय, विचित्र वेशभुषा, वालीवाल आदि आयोजित की जाएंगी। महिला वर्ग में वलीवाल, बैडमेन्टन, टीटी, सास्कृतिक-सुगम संगीत, समुहगान, समूह नृत्य, एकल नृत्य एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी, 400 मी,× 100 मी रिले, लम्बी कूद, उची कूद, गोला फेंक (12 पौंड) प्रतियोगिता का आयोजन होगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Next Story