परीक्षार्थियों को दी जानकारी

उदयपुर, । जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारियों ने जिले में प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थानों में विद्यार्थियों को श्रम कल्याण से जुड़ी सरकार की योजना से अवगत कराया।
सहायक श्रम आयुक्त महेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गत 15 अक्टूबर को हुई बीओसीडब्ल्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलक्टर ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना ‘‘निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चों द्वारा भारतीय/राजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन योजना’’ के संबंध में अभ्यर्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में विभाग के श्रम निरीक्षाकों विभिन्न संस्थानों में जाकर योजना की जानकारी दी। इसमें उन्हें अवगत कराया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिक और उनके आश्रित बच्चों के भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 1 लाख रूपए तथा राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50 हजार रूपए की सहायता देय है।
