गरिमा के अनुरूप करें नवाचार, राष्ट्रीय पर्व से हो जनजुड़ाव - जिला कलक्टर

गरिमा के अनुरूप करें नवाचार, राष्ट्रीय पर्व से हो जनजुड़ाव - जिला कलक्टर
X

उदयपुर,। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारी बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व से जनजुड़ाव बढ़ाने के लिए नवाचार किए जाने चाहिए, हालांकि इसमें पूर्व की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय गौरव के कार्यक्रम से आमजन को जोड़ने पर जोर दिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में लीक से हटकर प्रस्तुतियों को शामिल करने की बात कही।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभागों को सौंपे गये दायित्वों के संबंध में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही आयोजन से जुड़ी समस्त व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मार्चपास्ट, प्रशस्ति पत्र वितरण, छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदार्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम बैठक व्यवस्था, माइक एवं फोटोग्राफी, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, उद्घोषक, चिकित्सा व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की और सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य समारोह में अधिकाधिक जनसभागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags

Next Story