केंद्रीय कारागृह का निरीक्षण

By - vijay |15 Dec 2025 10:00 PM IST
उदयपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशां के क्रम में सचिव कुलदीप शर्मा द्वारा केंद्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता, अपील चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, एस.टी.डी. इत्यादि की जानकारी ली गई। वक्त निरीक्षण अधीक्षक केंद्रीय कारागृह राजपाल सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बंदीजन की अपील एवम निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विशेष निर्देश प्रदान दिए गए।
Next Story
