जायका टीम ने उदयसागर बांध के विभिन्न कार्यो का किया निरीक्षण, हस्त निर्मित उत्पाद देखे

उदयपुर। राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना के तहत उदयसागर बांध के नहरी विकास कार्यों का जापान की जायका टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग और राजीविका समूह के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बांध स्थल पर जायका के मिसिहारा रायसुके और सिद्धार्थ परमेश्वरन का राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीरेन्द्र सिंह सागर, अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार जैन, अधिशाषी अभियंता रमाशंकर शर्मा, मोहित पाटीदार, सहायक अभियंता साहुनदीन और राजेशकुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बांध का भ्रमण किया और पौधारोपण किया।
अधिकारियों ने परियोजना से जुड़े निर्माण कार्य जैसे नहर टाइलिंग, सी.सी. लाइनिंग, जल वितरण समिति और जल उपभोक्ता संगम के भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान जायका टीम ने इन भवनों का उद्घाटन भी किया। निर्माण कार्यों और सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण बैनर और साइट कैंप के माध्यम से करवाया गया।
वल्लभनगर तहसील के करणपुर गांव में राजीविका दल और ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया, जिसमें महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अभिवादन किया। कमांड क्षेत्र में चल रही आजीविका गतिविधियों जैसे मसाला, वर्मीकम्पोस्ट, साबुन, अगरबत्ती और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की स्टालों का भी जायका टीम ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राजीविका ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग सुधीर वर्मा, उद्यान विभाग के उप निदेशक कैलाशचन्द शर्मा, मंजरी, बायफ, अर्पण सेवा संस्थान और स्थानीय काश्तकार उपस्थित रहे।
