शेख को मिला कोटा के चम्बल साहित्य संगम का सम्मान

उदयपुर, । चम्बल साहित्य सम्मान मिलने पर शहर के शायर खुर्शीद शेख 'खुर्शीद' को शहर के साहित्यकारों, साहित्य रसिकों एवं शायरों ने बधाइयां दी है। हाल ही में कोटा के चम्बल साहित्य संगम की ओर से धन्ना लाल मेहरा की स्मृति में आयोजित नवें चम्बल साहित्य सम्मान-2026 से उदयपुर के शायर और अदबी उड़ान के प्रकाशक ख़ुर्शीद शेख 'ख़ुर्शीद' को शॉल, फल, पगड़ी, उपरना, सम्मान-पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया था। कोटा के कुन्हाड़ी में आयोजित सम्मान समारोह में कवि बद्री लाल दिव्य के आठवें कविता संग्रह 'एक दीप और जलाना' तथा अदबी उड़ान पत्रिका के 41 वें अंक सुनहरा भारत विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर संभाग के प्रमुख ख्यातनाम रचनाकार किशन लाल वर्मा, मुकुट मणिराज, जितेन्द्र निर्मोही, बाबू बंजारा, चाँद शेरी, रामेश्वर शर्मा, महेन्द्र नेह, गोरस परचण्ड, आर. सी. आदित्य, रामकरण प्रभाती, हंसराज चौधरी, मयंक सोलंकी, विष्णु विश्वास, राजेन्द्र पंवार, मुरलीधर गौड़, सुरेश पण्डित, विष्णु हरिहर, जगदीश निराला, दिनेशराय द्विवेदी, कमलेश कमल,घाँसी लाल पंकज, महावीर मेहरा, पवन गौतम, सत्येन्द्र वर्मा, महेश पंचोली, दुर्गाशंकर बैरागी, रुपनारायण संजय आदि उपस्थित रहे।
