पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पर चाकू से हमला

X
उदयपुरबड़गांव थाना क्षेत्र में कंचन कुटिया निवासी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर श्रीमाली अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी उनका पड़ोसी ऋतिक श्रीमाली अचानक पीछे से आया और उन पर चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। चाकू लगने से घायल ओमशंकर श्रीमाली को तुरंत एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।बड़गांव थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऋतिक श्रीमाली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
Next Story