आयकर आवासीय कॉलोनी में हुआ श्रमदान
उदयपुर. । गाँधी जयंती के उपलक्ष में “स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत आयकर आवासीय कॉलोनी में मुख्य आयकर आयुक्त के निर्देशन में साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मनीषा चन्द्रा की देखरेख में लगभग 100 से अधिक कार्मिकों ने कॉलोनी के बाहर व कॉलोनी के गेट नम्बर 3 व 4 के सामने खाली पडी हुई जमीन पर गन्दगी, कूडा करकट व झाडियों को साफ किया। इसके अलावा एक पेड़, मां के नाम“ पहल के तहत साफ की गई जगह पर पौधारोपण भी किया गया और पेड़ों की सुरक्षा की दृष्टि से ट्री गार्ड भी लगाये गये ।
इस दौरान मुख्य सडक पर खराब पडे़ हैण्डपम्प को सही करके चालू किया गया। इस स्थान को पनघट नाम देकर जनसुविधार्थ विकसित करते हुए हैण्डपम्प का रंग-रोगन करवाया और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दीवार पर स्वच्छता जागरूकता विषयक पेन्टिंग बनवाई।
Next Story