पेड़ पर आधे-घंटे लटका रहा मजदूर का शव:द स्टेनवर्ड स्कूल परिसर में करंट लगने से हुई मौत

पेड़ पर आधे-घंटे लटका रहा मजदूर का शव:द स्टेनवर्ड स्कूल परिसर में करंट लगने से हुई मौत
X

उदयपुर । द स्टेनवर्ड स्कूल परिसर में पेड़ की छंटाई कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मजदूर का शव आधे घंटे तक पेड़ पर लटका रहा। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। .

पुलिस ने बिजली विभाग को सूचना देकर पावर कट करवाया और क्रेन की मदद से मजूदर के शव को नीचे उतरवाया। मामला सुखाड़िया यूनिवर्सिटी रोड स्थित द स्टेनवर्ड स्कूल परिसर में सुबह करीब 10 बजे का है।

पुलिस के अनुसार मजदूर सुबह डालियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। पेड़ के पास से 33 केवी बिजली लाइन गुजर रही है। मजूदर ने पेड़ की डाली काटी तो बिजली तारों के ऊपर चली गई। उसने डाली को लाइन से हटाने का प्रयास किया इस दौरान उसे करंट लग गया।

अशोक नगर एईएन ब्रजलाल मीणा ने बताया कि बिजली लाइन के आसपास वाले पेड़ों की छंटाई करने और काटने से पहले बिजली विभाग को लिखित में सूचना देना जरूरी होता है। जिससे कि पावर सप्लाई बंद की जा सके और किसी भी हादसे से बचा जा सके।

मीणा ने कहा कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से बिजली विभाग को न तो लिखित में कोई सूचना दी और न ही फोन किया गया, जिसके चलते यह हादसा हो गया।

मजदूर को करंट लगने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने शव को नीचे उतरवाकर एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी शिफ्ट कराया।

Next Story