मुकुट सप्तमी पर श्री पार्श्वनाथ भगवान को चढ़ाया लड्डू

X
By - मदन लाल वैष्णव |31 July 2025 1:41 PM IST
उदयपुर । बड़ा बजार स्थित श्री संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को मोक्ष सप्तमी के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ भगवान मोक्ष कल्याणक मुकुट सप्तमी पर निर्वाण लड्डू गणपत लाल जोलावत द्वारा चढ़ाया गया। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई। यह जानकारी जैन युवा परिषद के अध्यक्ष रविश जैन मुण्डलिया ने दी।
Next Story
