लेकसिटी अगले वर्ष बन सकती है इंडो–स्पेनिश सांस्कृतिक कार्यक्रम की साक्षी

उदयपुर, । विगत कुछ समय से कई बड़े राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुकी एवं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चर्चित पर्यटन नगरी उदयपुर के ताज में अगले वर्ष एक और भव्य अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम रूपी नगीना जुड़ सकता है। भारत में स्पेन गणराज्य के दूतावास ने अगले वर्ष 2026 में उदयपुर में इंडो–स्पेनिश सांस्कृतिक फ्यूजन कार्यक्रम आयोजित करने का विचार किया है। इस बारे में चर्चा के लिए भारत में स्पेन गणराज्य के राजदूत जुआल एंटोनियो मार्च पूजोल ने जिला कलक्टर नमित मेहता से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भेंट कर चर्चा की। तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर आए पुजोल ने जिला कलक्टर को स्पेनिश दूतावास की मंशा से अवगत कराया और भारत व स्पेन के मध्य सांस्कृतिक संबंध प्रगाढ़ करने वाले इस आयोजन के बारे में बताया। तत्पश्चात वे शहर के पर्यटक स्थलों के भ्रमण पर निकले। उन्होंने गणगौर घाट, फतहसागर आदि रमणीय स्थलों का भ्रमण किया और शहर की सुंदरता की खुले दिल से तारीफ की।इस दौरान पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना उनके साथ मौजूद रही।