लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिया राष्ट्रसंत पुलक सागर से आशीर्वाद

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिया राष्ट्रसंत पुलक सागर से आशीर्वाद
X


उदयपुर, । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को चित्रकूट नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में विराजित राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज के दर्शन करने पहुंचे एवं आशीर्वाद लिया । बिरला के पहुंचने पर पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत, पारस सिंघवी एवं महावीर वाणावत सहित समाजजनों के पगड़ी, उपर्णा से स्वागत अभिनंदन किया । बिरला ने आचार्यश्री से दिगंबरत्व एवं संतों की तपस्या के बारे में अपनी जिज्ञासाओं को पूछा एवं जाना साथ ही सरकार द्वारा वर्तमान में चल रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की एवं कहां कि वे जहां भी आचार्यश्री का चातुर्मास होता है वहां यदि अवसर मिलता है तो जरूर दर्शनार्थ पहुंचते है । अंत में राष्ट्रसंत ने उन्हें इसी तरह देश सेवा करते रहने के लिए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया

Tags

Next Story