युडीए की आवासीय योजनाओं की लॉटरी स्थगित


उदयपुर, । उदयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं में कुल 1109 आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत गुरूवार को प्रस्तावित ई-लॉटरी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।

आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि अब लॉटरी का आयोजन दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा, जिसकी नई तिथि, समय एवं स्थान की सूचना शीघ्र ही प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट एवं स्थानीय समाचार माध्यमों द्वारा जारी कर दी जाएगी। जैन ने बताया कि ई-लॉटरी का आयोजन मानक प्रक्रिया अनुसार किया जाएगा, जिसमें अंतिम डेटा सत्यापन, जिला कलेक्टर द्वारा नामित प्रतिनिधि, ट्रेजरी अधिकारी आदि की उपस्थिति में आवेदकों की सूची को सिस्टम में फ्रीज करना, आवेदकों में से विजेताओं का स्वचालित चयन, संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग तथा डेटा लॉग सुरक्षित रखना, तथा परिणामों का विभागीय पोर्टल पर सार्वजनिक प्रकाशन शामिल है। आवेदक नई निर्धारित तिथि पर लॉटरी स्थल पर उपस्थित भी हो सकते हैं। यह ई-लॉटरी पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से, पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी।

Next Story