राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे महाराणा प्रताप खेलगांव के तैराक

राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे महाराणा प्रताप खेलगांव के तैराक
X

उदयपुर । 69वां राष्ट्रीय एस.जी.एफ.आई. तैराकी प्रतियोगिता बालिका वर्ग 14 वर्ष वर्ग में आलिया सक्सेना, 17 वर्ष में विधि सनाढ्य एवं 17 आयु वर्ग में विधान् सनाढ्य द्वारा तैराकी प्रतियोगिता में 50 मीटर बटर फ्लाई एवं 400 मीटर व्यक्तिगत रिले द्वारा दिल्ली में आयोजित प्र्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगें। सभी तैराक पंच गौरव कार्यक्रम के अन्तर्गत एवं एक जिला एक खेल योजना अन्तर्गत महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल डॉ. महेश पालीवाल जिला खेल अधिकारी एवं तैराकी प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में अपना प्रशिक्षण ले रहे हैं। तीन तैराकों का एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना एक गौरव का विषय है। इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर नमित मेहता, उदयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त राहुल जैन एवं प्रशिक्षकों ने खिलाडियों को बधाई दी।

Next Story