प्रदेश में अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर वॉश और भट्टियां नष्ट

प्रदेश में अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर वॉश और भट्टियां नष्ट
X

उदयपुर,। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।

आबकारी आयुक्त नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सिरोही जिले के ग्राम मोरस व कोजरा में आबकारी निरोधक दल की दबिश कार्रवाई में 2500 लीटर वॉश, 2 पुरानी व एक चालू भट्टी को नष्ट किया। मौके से 9 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। इसी प्रकार डूंगरपुर के आबकारी सर्कल सागवाड़ा में कडाना बैक वाटर क्षेत्र में स्थित ग्राम मेडी टेंबा में दबिश की कार्रवाई करते हुए 3 हजार लीटर वॉश नष्ट किया साथ ही 9 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर अभियोग दर्ज किया। राजसमंद जिले के कामली घाट क्षेत्र में 400 लीटर वॉश एवं एक भट्टी को नष्ट किया। ब्यावर के सांसी बस्ती, कंजर बस्ती, तारागढ, शैरा का बाला, भाखड़ा, खडेला, भादसी थडिया, बदनोर क्षेत्रों में गश्त व दबिश की कार्रवाई में 2500 लीटर वॉश व 6 पुरानी भट्टियां नष्ट की गई। हनुमानगढ में भारतमाला रोड़ संगरिया, ऐलनाबा एवं नोहर व पालू रोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।


Next Story