योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का गंभीरता से करें प्रयास - संभागीय आयुक्त

उदयपुर, । संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने मंगलवार को संभाग स्तरीय अधिकारियों एवं सभी जिला कलक्टर्स की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली।
संभागीय आयुक्त केवलरमानी ने उदयपुर सहित सभी जिलों में राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। इसमें लक्ष्य के मुकाबले प्रथम छह माह की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना है। सभी अधिकारी इस दिशा में गंभीरता बरतते हुए शत प्रतिशत पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रयास करें। संभागीय आयुक्त ने आपदा प्रबंधन, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों व भवनों की मरम्मत की प्रगति, राइजिंग राजस्थान के तहत संपादित एमओयू की क्रियान्विति, पंच गौरव योजना के तहत चिन्हित कार्यों की प्रगति आदि की भी समीक्षा की। संभागीय आयुक्त ने दीपावली पूर्व सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, टीआरआई निदेशक ओपी जैन, डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी, वाणिज्यकर विभाग की उपायुक्त कविता पाठक, निदेशक सांख्यिकी ज्योति मेहता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वहीं सभी जिलों के कलक्टर, एडीएम आदि वीसी के माध्यम से जुड़े।
