मावली के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

उदयपुर, । पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय मावली के बच्चों को हल्दीघाटी का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में कक्षा 6 व 7वीं के कुल 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय का दल गुरूवार सुबह 8.10 बजे विद्यालय परिसर से रवाना हुआ। मार्ग में प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हुए दल सुबह करीब 10 बजे हल्दीघाटी पहुंचा। बच्चों ने ऐतिहासिक स्थान हल्दीघाटी को देखा उसके बारे में वहां प्रदर्शन पट्ट पर लगी हुई जानकारी से परिचित हुए। इसके बाद सभी बच्चों चेतक समाधि का अवलोकन कराया गया तथा वहां के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई। इसके पश्चात् दल महाराणा प्रताप संग्रहालय पहुंचा तथा वहां बच्चे संग्रहालय का भ्रमण कर गौरवषाली इतिहास से रूबरू हुए। बच्चों को चलचित्र के माध्यम से हल्दीघाटी एवं मेवाड़ क्षेत्र के इतिहास के बारे में बताया गया । महाराणा प्रताप की झांकियां, चित्तौड़गढ़ एवं कुम्भलगढ़ किलों के बारे में दर्शाई गई झांकियों के संबंध में जानकारी दी गई। दल ने खमनोर स्थित रक्ततलाई का भी अवलोकन किया।
