वेटरनरी हैल्थ ऑफिस बड़गांव में बैठक

वेटरनरी हैल्थ ऑफिस बड़गांव में बैठक
X

उदयपुर, । पशु पालन विभाग के अतिरिक्त निदेषक डॉ कमलेष रजवानिया ने बुधवार को बड़गांव स्थित वेटरनरी हैल्थ ऑफिस का दौरा कर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली।

प्रारंभ में डॉ दत्तात्रेय चौधरी ने स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। डॉ रजवानिया ने पशुओं को खुरपका-मुंह पका रोग सहित अन्य रोगों से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने, शत प्रतिषत पशुओं का टीकाकरण कराकर पशुपालकों को राहत प्रदान कराने तथा पशु पालकों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देष दिए। उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस अवसर पर डॉ रंजीत जावले, डॉ ममता सोनी, डॉ सुभाष चीरवा, निर्मल कुमार ईसवाल, डॉ मनीष सोनी, राजेंद्र, परमवीर सिंह, धरम वीर, लखन लोहार, राहुल मीणा, राहुल सुथार खुशबू शर्मा एवं कुसुम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story