वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान की बैठक आयोजित
उदयपुर। वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान के उदयपुर एवं बांसवाडा संभाग के पदाधिकारियों की बैठक चित्रकूट नगर स्थित प्रजापति छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि दलीचंद पीपलादा थे। अध्यक्षता सम्भागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति सराडा ने की। बैठक में सर्व प्रथम संभागीय अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति ने पदाधिकारियों के समक्ष प्रजापति-व्यवसायिक बन्धु सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी ने सहमति व्यक्ति करते हुए सम्मेलन नवम्बर माह में तथा प्रतिभा सम्मान समारोह 31 दिसंबर को करने का निर्णय हुआ। सम्मेलन के नाथूलाल डाल ने सलूम्बर जिला मुख्यालय पर नवम्बर माह मे आयोजित करवाने की घोषणा की। इस आयोजन को छप्पन एवं मेवल चौखला की मेजबानी मे मूर्तरूप दिया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष मोडीलाल सेम्बारा ने छात्रावास निर्माण मे आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए समाजजनों से आह्वान किया। उदयपुर जिलाध्यक्ष गणेश लाल घासा ने चौखलाध्यक्षो से व्यक्तिगत और चौखला स्तर पर सहयोग करवाने की बात कही। बैठक में राजसमंद जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण एवं मांगीलाल ने वनावल चौखला मे आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे सभी चौखलो की भागीदारी की अपील की। बैठक में महामंत्री भगवान झांखरी, शंकर सगतडा, सत्यनारायण खडक, राजेन्द्र उथरदा, कालूलाल झाडोल, प्रकाश गुजरिया, एडवोकेट प्रभुलाल प्रजापत, शंकर लाल पीठ, नारायण बांसवारी, पेमालाल, मगन लाल पीपलादा, भैरूलाल मोलेला, युवा अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मोलेला, एडवोकेट कमलेश, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हीरा देवी महिला सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल तितरडी ने किया। यह जानकारी सलूम्बर जिलाध्यक्ष नाथूलाल डाल ने दी।