रात्रि कालीन पर्यटन को लेकर बैठक

रात्रि कालीन पर्यटन को लेकर बैठक
X

उदयपुर, । आगामी पर्यटन सीजन के मद्देनजर शहर में रात्रि कालीन पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुई। बैठक में नाइट फूड कोर्ट, शॉपिंग जोन आदि पर चर्चा की गई। बैठक में युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना भी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर मेहता ने नाइट फूड कोर्ट के लिए उपयुक्त स्थान को लेकर सुझाव लिए। उन्होंने रानी रोड़ स्थित चौपाटी को उसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त मानते हुए वहां नाइट फूड कोर्ट विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फूड कोर्ट में कियोस्क बनाए जाएं। ऐसा प्रयास हो कि शहर में किसी प्रतिष्ठान या ब्रांड की सर्वाधिक लोकप्रिय खाद्य वस्तु हो उनका आउटलेट एक ही जगह पर स्थापित हो, ताकि लोगों को बेस्ट के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजों यथा सूरजपोल, उदियापोल, हाथीपोल, किशनपोल, चांदपोल आदि सहित झीलों पर बनी हुई सभी पुलियाओं, शहर की हेरिटेज इमारतों, फतहसागर, दूधतलाई आदि स्थलों पर पर्याप्त लाइटिंग कराने के भी निर्देश दिए, ताकि रात्रि में उनका व्यू आकर्षक लगे। बैठक में बड़ी पोल से जगदीश मंदिर चौक तक के क्षेत्र को नाइट शॉपिंग जोन बनाने पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने इसके लिए सभी पहलूओं की पड़ताल कराने और उसके बाद ही निर्णय लिए जाने की बात कही। उन्होंने चिन्हित जोन में युनिफार्म साइनेज सहित अन्य बिन्दुओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने रात्रि में पर्यटकों के भ्रमण के लिए अधिक स्थल नहीं होने की समस्या बताते हुए सहेलियों की बाड़ी का समय बढ़ाने की भी आवश्यकता जताई। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। बैठक में फतहसागर की पाल स्थित बोम्बे चौपाटी के समीप प्रतिदिन जाम लगाने की स्थिति से निपटने के लिए चौपाटी के व्यापारियों के साथ समन्वय करते हुए समाधान खोजने के निर्देश दिए। बैठक में उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना भी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story